तुलसी का पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है. तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना गया है। कई घरों में तुलसी की पूजा भी की जाती है लेकिन अगर तुलसी सही जगह ना रखी जाए तो ये अशुभ फल भी देती है। आचार्य कमल नंदलाल से जानते हैं कि वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा कहां नहीं रखना चाहिए-
छोटा घर होने, बालकनी ना होने या फिर अच्छी धूप के लिए कई लोग तुलसी का पौधा अपनी छतों पर रखते हैं. वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा छत पर रखने से दोष लगता है. अपनी कुंडली में बुध की स्थिति का पता जरूर लगाएं. जिन लोगों का बुध धन से संबंध रखता है और वो लोग तुलसी को छत पर रखते हैं तो उन्हें आर्थिक हानि होनी शुरू हो जाती है। इसके अलावा कुछ और बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपने अपने घर की तुलसी छत पर रखी हुई है तो निश्चित रूप से आपके घर की उत्तर दिशा में चीटियां निकलनी शुरू हो जाएंगी. घर की उत्तर दिशा में कहीं ना कहीं दरारें पड़नी भी शुरू हो जाएंगी। जिन लोगों के घर पर तुलसी का पौधा होता है वहां पर चिड़िया या कबूतर अपना घोंसला बना लेते हैं. इसे बुरे केतु की निशानी माना जाता है। जो लोग घर की छत पर तुलसी रखते हैं आमतौर पर उनकी कुंडली में एक दोष मिलता है जिसे प्राकृत दोष कहते हैं. प्रकृति से जो ऋण या दोष हमें मिलता है उसे प्राकृत दोष कहते हैं और इसका सीधा संबंध बुध से होता है। जिसका बुध खराब हो उसका पता घर की उत्तर दिशा से चलता है। ऐसे में अगर घर की तुलसी को छत पर रख दिया जाए तो बुध की स्थिति और खराब हो जाती है जिसका असर आर्थिक रूप से पड़ता है।