Uttarakhand: ऑनर किलिंग: बेटी के गैर-बिरादरी में प्रेम करने से नाराज पिता ने गंगनहर में डुबोकर की हत्या, कांवड़ियों ने पकड़ा

मंगलौर (उत्तराखंड)। सम्मान के नाम पर एक क्रूर हत्या (ऑनर किलिंग) का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की गैर-बिरादरी के युवक से प्रेम करने पर उसे गंगनहर में डुबोकर बेरहमी से हत्या कर दी। सनसनीखेज बात यह है कि बेटी को नहर में धकेलने के बाद भागते समय आरोपी पिता को वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों ने पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला गांव निवासी प्रदीप धीमान की 18 वर्षीय बेटी प्रांची, जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी, का गांव के ही एक गैर-बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी और पिता प्रदीप इससे बेहद नाराज थे। उन्होंने कई बार बेटी को प्रेम संबंध खत्म करने के लिए समझाया, लेकिन प्रांची उसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी।

बेटी को इस रिश्ते से दूर करने के लिए हताश पिता ने एक सप्ताह पहले उसे रुड़की में मंगलौर रोड पर स्थित एक ध्यान केंद्र में भी छोड़ा था, ताकि वह इन सब बातों से दूर हो जाए। शनिवार की देर शाम प्रदीप बेटी को घर ले जाने के बहाने बाइक से ध्यान केंद्र पहुंचा। वहां मिलने के दौरान दोनों के बीच एक बार फिर प्रेम प्रसंग को लेकर बहस छिड़ गई।

जब बेटी ने फिर से उसी युवक से शादी करने की जिद पकड़ ली, तो पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने मन ही मन उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बना ली। वह बेटी को बाइक पर बिठाकर मंगलौर की तरफ चल दिया। रास्ते में दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

प्रदीप बेटी को लेकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा और वहां रुककर उससे बात करने का नाटक करने लगा। इसी बीच, मौका पाते ही उसने प्रांची को गंगनहर की तेज धार में धक्का दे दिया। जिस समय प्रदीप ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, उस समय वहां से कांवड़ यात्रियों का एक जत्था गुजर रहा था। उन्होंने यह भयावह दृश्य देख लिया और जैसे ही आरोपी भागने लगा, उन्होंने उसे पकड़ लिया। गुस्साए कांवड़ियों ने उसकी जमकर पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रदीप धीमान को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया। एसपी देहात शेखर सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदीप धीमान ने बेटी के गैर-बिरादरी के युवक से प्रेम संबंधों से नाराज होकर ही उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और गोताखोरों की मदद से गंगनहर में शव की तलाश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

 

Pls read:Uttarakhand: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की धामी से मुलाकात, ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की तारीफ, हरियाणा में भी चलाने का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *