चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धूरी के निवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए दो-मार्गी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। रविवार को की गई इस घोषणा के अनुसार, यह प्रोजेक्ट मालवा क्षेत्र, विशेषकर धूरी के लोगों को ट्रैफिक की गंभीर समस्या से निजात दिलाएगा। लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अत्याधुनिक आरओबी धूरी के लेवल क्रॉसिंग (फाटक) नंबर 62ए पर बनाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह प्रोजेक्ट 18 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे इलाके के लोगों का लंबा इंतजार खत्म होगा। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 54.76 करोड़ रुपये है।
भगवंत मान ने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रोजेक्ट पर प्रारंभिक कार्य 2024 में ही शुरू हो गया था, लेकिन रेलवे मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) न मिलने के कारण इसमें देरी हुई। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने पूरी तत्परता से इस मामले की पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप अब रेलवे अधिकारियों से हरी झंडी मिल गई है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के दृढ़ प्रयासों के चलते पंजाब आज अभूतपूर्व विकास के एक नए युग का साक्षी बन रहा है और यह प्रोजेक्ट उसी विकास यात्रा का प्रतीक है। इस आरओबी के बन जाने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इलाके के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
Pls read:Punjab: मजीठा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, ‘आप’ सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेरा