Himachal: शिमला में खोया बच्चा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने की मदद, माता-पिता से मिलाया

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने आए एक सैलानी दंपत्ति का चार साल का बेटा शुक्रवार देर रात मालरोड पर खो गया. करीब 9 बजे बच्चे के माता-पिता उसे ढूंढने के लिए मालरोड और रिज पर भटकते रहे. बच्चा अपने माता-पिता के बिना मेट्रोपोल के पास सड़क पर रो रहा था.

इसी दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, महापौर सुरेंद्र चौहान और अन्य लोग पैदल ओक ओवर जा रहे थे. मुख्यमंत्री की नज़र रोते हुए बच्चे पर पड़ी तो वे रुक गए और बच्चे से रोने का कारण पूछा, लेकिन बच्चा कुछ नहीं बता पाया. आसपास के लोगों और अन्य पर्यटकों को भी बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

मुख्यमंत्री ने बच्चे का हाथ पकड़ा और उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने बच्चे को चॉकलेट दिलाई और कहानी सुनाकर उसे शांत किया. डर के मारे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो मुख्यमंत्री ने तुरंत पुलिस को उसके माता-पिता का पता लगाने के निर्देश दिए. पुलिस के पास भी बच्चे की गुमशुदगी की कोई शिकायत नहीं थी, जिससे पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि बच्चा किसका है.

कुछ देर बाद पुलिस को बच्चे के पिता नाज़ चौक के पास मिले, जो अपने बेटे को ढूंढ रहे थे. पुलिस ने उन्हें बताया कि उनका बेटा सुरक्षित है. पिता ने बताया कि वे और उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ मालरोड पर घूम रहे थे, तभी अचानक उनका बेटा उनकी नज़रों से ओझल हो गया. वे एक घंटे से बेटे को ढूंढ रहे थे. मुख्यमंत्री के पास पहुँचकर उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित देखा तो राहत की सांस ली. सैलानी ने मुख्यमंत्री सुक्खू का धन्यवाद किया.

बताया जा रहा है कि सैलानी परिवार राजस्थान से वीकेंड पर शिमला घूमने आया था. महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि बच्चे को उसके माता-पिता को सुरक्षित सौंप दिया गया है.

 

Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री सुक्खू के ऊना दौरे का दूसरा दिन, भाजपा पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *