Himachal: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने लहराया परचम – The Hill News

Himachal: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने लहराया परचम

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा है. कांगड़ा के डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा के साथ परिणाम जारी किया. 10वीं के बाद 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने बाजी मारी है. शीर्ष 10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र हैं. ऊना की महक ने प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट, ऊना की महक ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामनगर (धर्मशाला) की खुशी, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैत की अंकिता ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है.

भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कनिका, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की पलक ठाकुर, सनराइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की नवनीत कौर, सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की कनक शर्मा, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतरी के कृष लाहौरिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की पायल शर्मा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया रंगड़ा ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.

मार्च में हुई परीक्षा में प्रदेश भर के 2,300 केंद्रों पर नियमित और एसओएस के 93,494 अभ्यर्थी बैठे थे. परीक्षा का आयोजन लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर अन्य जिलों में 4 मार्च से शुरू हुआ था.

71,591 उत्तीर्ण, 8581 अनुत्तीर्ण:

12वीं कक्षा में कुल 86,373 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 71,591 उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 34,687 लड़के और 30,904 लड़कियां शामिल हैं. 8581 अनुत्तीर्ण हुए हैं और 5,847 की कंपार्टमेंट आई है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर देख सकते हैं. वे बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर भी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण:

पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए विद्यार्थी 1 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए शुल्क 1000 रुपये प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये प्रति विषय है. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

डिजिलॉकर पर परिणाम:

विद्यार्थी अपना परिणाम डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं.

 

Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया MTB हिमालय साइकिल रेस का शुभारंभ, शिमला में बनेंगे साइकिलिंग ट्रैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *