श्रीनगर गढ़वाल। बीते शनिवार सांय खंडाह से सुमाड़ी रोड पर गुलदार के हमले से एनआइटी का एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया। एनआइटी श्रीनगर में 34 वर्षीय राकेश बिष्ट इलेक्ट्रिकल विभाग में कर्मचारी है। बीते शनिवार सांय लगभग छह बजे ड्यूटी समाप्त कर वह अपनी बाइक से चड़ीगांव घर जा रहा था। जैसे ही वह खंडाह से सुमाड़ी रोड पर राइंका और डायट के बीच पहुंचा तो बाइक की लाइट पड़ते ही सड़क किनारे खड़ा गुलदार झाड़ियों की ओट में चला गया। राकेश बिष्ट ने बताया कि उसने तुरंत बाइक की स्पीड बढ़ाने के साथ ही जोर से हार्न बजाना भी शुरू कर दिया। जैसे ही वह झाड़ी के पास से गुजरा दहाड़ मारते गुलदार उसकी बाइक की ओर झपट पड़ा। घबराहट में राकेश ने अपने पैर से उसकी ओर लात मारने की कोशिश भी की, जिससे उसका पैर सड़क पर भी लगा। तेज चलती बाइक अनियंत्रित होते-होते बाल-बाल बची।