उतराखंड को इसबार बेस्ट बागवानी प्रदेश के पुरुस्कार से नवाजा गया है । नई दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पुरुस्कृत किया । पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद देहरादून लौटे कृषि मंत्री उनियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी का मिशन है किसानों की आय को दुगुना करना जिसके तहत राज्य सरकार काम कर रही है । राज्य में बागवानी की संभावनाओं को बेहतर करने के लिए जो भी जरूरी हो सकता था । उस क्षेत्र में हमारे कर्मचारियों व अधिकारियों ने काम किये है ओर इसके लिए बागवानों की भी अहम भूमिका रही है।