अमृतसर: खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से अमृतसर लाया जा रहा है। इन सभी पर पंजाब सरकार द्वारा लगाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) हटा दिया गया है। देर शाम तक इनकी फ्लाइट के अमृतसर पहुँचने की उम्मीद है।
अमृतपाल और पप्पलप्रीत अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे:
अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे, क्योंकि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में NSA मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होनी है।
अजनाला थाना हमला मामले में होगी पूछताछ:
अमृतसर लाए जा रहे सात साथियों में भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह शामिल हैं. थाना अजनाला पुलिस 23 फ़रवरी 2023 को हुए थाना अजनाला हमले मामले में इनसे पूछताछ करेगी. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा:
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर लाकर इन सातों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें डिब्रूगढ़ जेल में मौजूद हैं। आने वाले दिनों में अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह को भी लाया जाएगा।