आप ने की केंद्र सरकार से राज्य को आर्थिक पैकेज देने की मांग

आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज आप प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता करते हुए आपदा में प्रभावित किसानों को 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुवावजा देने की सरकार से मांग की । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन से चार दिनों में आई भीषण बारिश ने पूरे जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कुमाऊं और गढ़वाल में आपदा ने अपना रौद्र रूप दिखाया है जिसमें आम जनमानस के साथ किसानों की फसलों को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, भीषण आपदा में पीड़ित लोगों के संपर्क में आप कार्यकर्ता लगातार बने हैं और जगह जगह उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि धामी सरकार तत्काल किसानों को सम्मानजनक राशि मुआवजे के तौर पर उपलब्ध कराए, ताकि किसानों को आपदा के इस दर्द में थोड़ी सी राहत मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *