खराब मौसम के चलते मंगलवार को भी हेली सेवा रद्द कर दी गई है। दो दिन हेलीकाप्टर नहीं उडऩे से हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की छह टिकट कैंसिल हुई है। जिससे पवन हंस कंपनी को 29 हजार 136 रुपये का नुकसान हुआ है। बुधवार को भी हेलीकाप्टर नहीं उड़ा तो कंपनी को और नुकसान झेलना पड़ सकता है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया था। रविवार रात से बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया था। सोमवार को चौतरफा जल प्रलय हो गया। नदियां उफान पर आ गई। गौलापार हेली पैड में भी पानी का भराव हो गया। खराब मौसम के कारण सोमवार को हवाई सेवा रद्द करनी पड़ी थी। मंगलवार को भी हवाई सेवा रद्द कर दी गई है।