यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस में वापसी से कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल में कांग्रेस को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। इन दिनों लगातार पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा इनके घर लगा हुआ है। इसे देखकर कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने कहा कि 18 अक्टूबर को हल्द्वानी की रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम को साक्षी मानकर विजय शंखनाद कार्यक्रम होने जा रहा है। जहां से भाजपा मुक्त उत्तराखंड की शुरुआत की जाएगी, क्योंकि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं।
पहले शुरुआत उत्तराखंड से होगी, जहां पर उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पूरे तराई और पहाड़ का कार्यकर्ता आएगा और 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजय शंखनाद के जरिए भाजपा मुक्त उत्तराखंड शुरुआत करेगी।