नड्डा के कदम पढ़ते ही रातों-रात स्टार बन गया पाल परिवार – The Hill News

नड्डा के कदम पढ़ते ही रातों-रात स्टार बन गया पाल परिवार

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कदम क्या पड़े मुखिया गली में रहने वाले गारमेंट कारोबारी प्रमोद पाल का परिवार रातों-रात स्टार बन गया। दिनभर सोशल मीडिया पर प्रमोद पाल और उनका परिवार छाया रहा।राजनीतिक लोगों में भी इस बात की चर्चा रही कि प्रमोद पाल आखिर हैं कौन। भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन का एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को बूथ स्तर के एक कार्यकर्ता के घर चाय पीनी थी इसके लिए वार्ड 12 के बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल को चुना गया । प्रमोद पाल उत्तरी हरिद्वार में गारमेंट की दुकान चलाते हैं, वह कोई भी चुनाव हो भाजपा के लिए जी जान एक करके जुट जाते हैं। प्रमोद पाल अभी तक राजनीतिक रूप से बहुत ज्यादा चर्चित नाम नहीं था लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कदम क्या पडे प्रमोद पाल की किस्मत ही बदल गई । 2 दिन पहले जैसे ही यह तय हुआ कि नड्डा जी प्रमोद पाल के घर चाय पीने आएंगे। पूरे प्रदेश की भाजपा में यह तलाशा जाने लगा कि आखिर प्रमोद पाल कौन है। जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार के हर गली कूचे में प्रमोद पाल की चर्चा होने लगी। प्रमोद पाल क्या करते हैं, कौन हैं, इनका पार्टी में योगदान क्या है, कितने बच्चे है, और कब से भाजपा से जुड़े हैं। पूरी कुंडली तैयार कर ली गई और आज दोपहर जब नड्डा जी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आदि सहित नेताओं के लाव लश्कर के साथ जब पहुंचे तो मानो पाल परिवार की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा उनकी बकायदा आरती उतारी गई । मंगल तिलक किया गया, राखी बांधी गई, मिष्ठान खिलाने के साथ ही चाय ढोकला और अन्य व्यंजनों की व्यवस्था की गई। परिवार की महिला बेबी पाल ने कहा कि उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी बड़ी शख्सियत उनके घर आई है। परिवार की बच्चियां चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी मम्मी यह तो वह सीएम अंकल हैं जो रात टीवी पर दिखाई दे रहे थे। दिनभर पूरे शहर में प्रमोद पाल के घर जेपी नड्डा के आने और भाजपा के अपने कार्यकर्ताओं के प्रति गंभीरता को लेकर भी चर्चा होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *