उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। जेपी नड्डा हरिद्वार के वार्ड नंबर तीन दुर्गा नगर के बूथ नंबर 12 के अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। जहां उन्होंने नाश्ता किया प्रमोद पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने घर में देखकर फूले नहीं समाए। उन्होंने दोनों का जोरदार स्वागत किया। वहीं स्थानीय महिलाओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राखी भी बांधी।