Delhi: राज्यसभा में हंगामा: धनखड़ नाराज, विपक्ष ने किया वॉकआउट – The Hill News

Delhi: राज्यसभा में हंगामा: धनखड़ नाराज, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज विनेश फोगाट के मुद्दे को लेकर हंगामा हो गया। विपक्ष ने विनेश फोगाट को राष्ट्रीय खेलों से हटाए जाने पर कई सवाल उठाए जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज हो गए।

धनखड़ ने विपक्ष पर लगाया आरोप
सभापति धनखड़ ने कहा कि पूरे देश में विनेश के साथ है और सभी इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम और मैंने भी इस पर बयान दिया है लेकिन इस पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

सभापति धनखड़ के आरोप
विपक्ष के हंगामे और वॉकआउट से धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इस पवित्र सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं और इसे आराजकता का केंद्र बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सांसद गलत आचरण तो दिखा ही रहे हैं साथ ही शारीरिक रूप से भी सभापति के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा कर रहे हैं।

धनखड़ का विरोध:
सभापति ने कहा कि कई दिनों से उन्हें बयानों, पत्रों और समाचार पत्रों के हवाले से निशाना बनाया जा रहा है। धनखड़ ने नाराज होकर कहा कि उन्हें इस सदन से वो सहयोग नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो अपने कार्य से दूर नहीं भाग रहे हैं लेकिन आज जो देखा उसके बाद खुद को कुछ समय के लिए यहां बैठने के लिए सक्षम नहीं पा रहे हैं।

खड़गे का सवाल:
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनेश फोगाट को राष्ट्रीय खेलों से हटाए जाने पर कारण जानने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि आखिर क्या ऐसा हुआ कि विनेश को अचानक बाहर किया गया और हमने कुछ नहीं किया।

सदन में अन्य मुद्दे:
आज राज्यसभा में कई बिल पेश किए जाने हैं जिसमें वक्फ एक्ट में संसोधन काफी चर्चित विषय है।

pls read:Delhi: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 5 और गिरफ्तार, कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *