देवप्रयाग, 27 जुलाई 2024 – कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा आज अपने तीसरे दिन शिवपुरी से आगे बढ़कर देवप्रयाग पहुँची।
मुख्य बातें:
-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सेवादल का झंडा फहराकर पदयात्रा शुरू की।
-
माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम में कृष्णामाई गुफा का नाम बदलकर मोदी गुफा कर दिया गया है और जीएमवीएन ने इसका किराया 1500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया है।
-
उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के नियम तोड़ने वालों को नोटिस नहीं दिया गया और पंच बदरी, पंच केदार के अलावा छठवां केदार नहीं हो सकता।
-
माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली की ओर से जारी किया गया क्यूआर कोड अभी तक बंद नहीं किया गया है और ट्रस्ट के ट्रस्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पदयात्रा का समापन भैरों बाबा के मंदिर में किया जाएगा।
Pls read:Uttarakhand: शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की