उत्तरकाशी, 24 जुलाई – उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हादसा डुंडा के पास सिंगोटी पर हुआ
हादसा डुंडा के पास सिंगोटी पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार व्यक्ति गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह खाई में गिर गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन खड़ी चट्टान होने के कारण रेस्क्यू में टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मृतक की पहचान हुई
कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम खाई में पहुंची लेकिन तब तक कार सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। हादसे के दौरान कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था। मृतक की पहचान ममलेश (42) पुत्र रामलाल, निवासी देहरादून के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Pls read:Uttarakhand: केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल का 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का दौरा