दिल्ली के श्रद्धालु की गंगा में डूबकर मौत होने के मामले में परिवार ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अगस्त के महीने में हुई घटना के बाद भी परिवार ने हत्या का शक जताया था, लेकिन पुलिस के सारे तथ्यों से अवगत कराने पर परिवार संतुष्ट होकर लौट गया था। अब मृतक की पत्नी ने पति के दोस्तों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली रजोकरी थाना बसंत कुंज हरिजन बस्ती निवासी बंशीलाल यादव 12 अगस्त 2021 को तीन दोस्तों राहुल, धर्मेन्द्र व धनुष निवासी रजोकरी के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आया था। बंशीलाल की पत्नी कविता यादव का आरोप है कि पति को उसके तीनों दोस्तों ने षड्यंत्र के तहत गंगा में धक्का देकर मार डाला और चुपचाप दिल्ली लौट गए। आरोप है कि उन्होंने बंशीलाल के बारे में कोई सूचना नहीं दी, बल्कि बंशीलाल के छोटे भाई के फोन करने पर उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।