Punjab: बिजली की तारों से निकली चिंगारी, एक एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक

श्री मुक्तसर साहिब। गांव चढ़ेवान में बिजली की तारों से निकली चिंगारी से एक एकड़ में गन्ना जल गया। प्रभावित किसान सतनाम सिंह ने बताया कि पावरकाम की लापरवाही से हुए हादसे में उनका दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। किसान सतनाम सिंह ने बताया कि पावरकाम ने कुछ दिन पहले उनके खेत के पास एक नया ट्रांसफार्मर लगाया था। उनके खेत में लगे गन्ने के कमाद के ऊपर से बिजली की हाईवोल्टेज तारें गुजरती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर को अच्छे से चेक किए बिना ही चालू कर दिया जिससे तारें शार्ट सर्किट करने से उसमें से निकली आग की चिंगारी उसके गन्ने के कमाद में गिरी और आग लग गई। आग लगने से एकड़ गन्ने का कमाद पूरी तरह से जल गया और उनका दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। किसान सतनाम सिंह ने पावरकाम के खिलाफ रोष व्यक्त किया और कहा कि उनका नुकसान पावरकाम अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है। पावरकाम व जिला प्रशासन से मांग है कि उनको इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए। गांव के लोगों ने कहा कि वे सभी इकट्ठे होकर पावरकाम के एसई से मुलाकात करेंगे और उक्त घटना के बारे जानकारी देंगे।

 

यह पढ़ेंःHimachal: बागी विधायकों की जुबान मीठी, दिल काले, बेच चुके हैं भाजपा को ईमान- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *