चंडीगढ़: पंजाब में सुबह-सुबह हुए रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि आज सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा। उन्होंने लिखा कि इस संबंध में प्रशासन को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब कि फतेहगढ़ साहिब के न्यू सरहिंद के पास सुबह-सुबह 2 मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। इसके बाद बोगियां पलट गईं और पटरी से उतर गईं। इस भयानक हादसे के दौरान दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती करवाया गया और फिर राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया।