केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह पौड़ी के पीठसैंण के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। रक्षामंत्री आज पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर ‘गढ़वाली’ के पैतृक गांव में उनकी स्मृति में प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।