अयोध्या। रामलला की सुरक्षा 15 सितंबर से विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के जवानों के हाथ चली जाएगी। आइजी रेंज प्रवीण कुमार एवं एसएसपी राजकरन नय्यर ने संयुक्त रूप से मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। फोर्स किस प्रकार पहुंचे, उसे कैसे समाहित किया जाएगा, इस पर विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। यह फोर्स यहां स्थाई रूप से रहेगी।
रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ, पीएसी व पुलिस के जवान पहले से ही तैनात हैं। ऐसे में एसएसएफ की तैनाती के बाद रामजन्मभूमि की सुरक्षा और सुदृढ़ हो जाएगी। जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। ऐसे में रामजन्मभूमि की सुरक्षा को फूलप्रूफ बनाने की तैयारी चल रही है। एसएसपी ने बताया कि रामजन्मभूमि की सुरक्षा में शासन स्तर से एसएसएफ को भी तैनात करने का निर्णय लिया गया है। फोर्स के लिए यहां व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
यह पढ़ेंःUttarpradesh: सीएम योगी पहुंचे राममंदिर, निर्माण की प्रगति देखी