खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ ये सामने आ रही है । आपको बता दें, कि यहां एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक का 16 हजार रुपये का चालान काटा तो युवक ने परिवार के साथ हंगामा कर दिया । इतना ही नहीं युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि गंगानगर मवाना रोड लाल पार्क निवासी रोहित सोमवार को मां मुकेश देवी की दवा लेने निकला था। बुलेट बाइक से वह साकेत चौराहे पर पहुंचा ही था कि ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। बताया गया कि यहां रोहित की ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक हो गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने उसकी बाइक का 16 हजार रुपये का चालान काट दिया।