राजधानी देहरादून में अपराध लगातार बढ़ रहा है । आपको बता दें देहरादून में पिछले 24 घंटों में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं । लगातार हो रही हत्याओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । बीती रात विकास नगर में पेट्रोल पंप पर हुई हत्या के बाद प्रेम नगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है।
आपको बता दें बीती रात विकास नगर में पेट्रोल पंप पर हत्या का मामला सामने आया था । यहां एक व्यक्ति को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था । यह मामला थमा भी नहीं था कि प्रेम नगर में डबल मर्डर की घटना सामने आ गई । इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । प्रेम नगर के धोलास क्षेत्र में घर मे लहूलुहान हालत में मिला महिला व नौकर का शव मिला । घटना की जानकारी लगने के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार धोलास क्षेत्र में घर में लहूलुहान हालत में महिला और नौकर का शव मिला है। मृतक महिला का नाम उन्नति शर्मा उम्र करीब 55 साल और नौकर श्याम उम्र 50 वर्ष का शव लहूलुहान हालत में मिला है। बताया जा रहा है पति 40 साल करीब विदेश में रहा था और हाल के दिनों में वापस घर लौटा था। माना जा रहा है कि उसीने महिला और नौकरी की हत्या की होगी।