Punjab: मुख्यमंत्री के सशक्त प्रयत्नों से शिक्षा क्षेत्र में आया रचनात्मक बदलाव

  • प्री-प्राइमरी (1) विंग के दाखि़लों में 16.3 प्रतिशत और प्री-प्राइमरी (2) विंग के दाखि़लों में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज
  • देश भर में से मानक शिक्षा के गढ़ के तौर पर उभरेगा पंजाब; मुख्यमंत्री ने जताई उम्मीद

चंडीगढ़, 24 जुलाईः

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की बेमिसाल कोशिशों से सरकारी स्कूलों के प्री-प्राइमरी विंगों में दाखि़लों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुयी है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में हुई रचनात्मक बदलाव का पता लगता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पद संभालने के बाद हमारी सरकार की तरफ से राज्य की शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर बड़ा ज़ोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में दी जाती शिक्षा में सुधार को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी, कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले अपने साथियों का मुकाबला करने के योग्य हो सकें। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के सशक्त प्रयत्नों को अब रंग लगा है और इन स्कूलों के दाखि़लों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तथ्य का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्री-प्राइमरी (1) विंग के दाखि़लों में 16. 3 प्रतिशत और प्री-प्राइमरी (2) विंग के दाखि़लों में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुयी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की मानक शिक्षा के समानअर्थी बनने की गवाही यह तथ्य भी करते हैं कि प्राईवेट स्कूलों के बड़ी संख्या विद्यार्थी अब अपने स्कूल छोड़ कर इन स्कूलों में दाखि़ले ले रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह रुझान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और वह दिन दूर नहीं, जब इन स्कूलों के विद्यार्थी हरेक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान साबित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि 70 साल से अधिक समय से चल रही मिथक तोड़ते हुये हमारी सरकार राज्य में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव के लिए अथक कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बुनियादी ढांचे और मानवीय स्रोतों के विकास पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब देश भर में से मानक शिक्षा केंद्र के तौर पर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *