‘बच्चे को नीचा दिखाने वाली की मानसिकता खराब’ – विशाल ददलानी – The Hill News

‘बच्चे को नीचा दिखाने वाली की मानसिकता खराब’ – विशाल ददलानी

सिंगर विशाल ददलानी ने हाल ही में अपने एक बयान से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, ‘बचपन का प्यार’ गाने से फेमस हुए सहदेव (Sehdev Dirdo) को जहां एक ऒर लोगों का प्यार मिला तो वंही कुछ लोग सोशल मीडिया पर ऐसे भी थे जिन्होंने सहदेव को मिली फेम को अनावयशक करार दिया। इतना ही नही, लोगों ने सहदेव की आवाज़ की तुलना अन्य सिंगर बच्चे की आवाज़ से भी कर डाली। बता दें, की सहदेव के साथ हो रहे इसी बर्ताव पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए विशाल ददलानी ने लोगों की इस मानसिकता को गलत बताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से यह सवाल भी किया की जब दोनों लोग आपको एंटरटेन कर रहे हैं तो एक बच्चे को नीचा दिखाकर आप लोग क्या करना चाहते हो? विशाल ने लोगों से इस तरह की तुलना न करने का आग्रह भी किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *