शिमला। हिमाचल के मनाली के वाम तटमार्ग के करजां व जगतसुख में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। आधी रात को नालों में पानी बढ़ गया। करजां नाले ने भारी तबाही मचाई है, जबकि जगतसुख के नेहलु नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया। कई लोगों ने घर खाली कर पड़ोस में शरण ली। हालांकि बादल फटने से कोई जनहानी नहीं हुई है।
करजां गांव सड़क में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि करजां से लेकर गजां गांव तक नाले ने भारी तबाही मचाई है। ग्रामीणों के घरों में पानी व मलबा आ गया है तथा बगीचों को भी भारी क्षति पहुंची है।
यह पढ़ेंःHimachal: एनएचएआई अध्यक्ष से मिले मंत्री विक्रमादित्य, बारिश में बहे हाईवे पुनर्निर्माण को मांगी मदद