- – पंजाब सरकार बाढ़ से तबाह हुए लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है
- – 26482 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
- – 155 राहत शिविरों में अब भी 4234 लोग रह रहे हैं
चंडीगढ़, 19 जुलाई:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार संकटग्रस्त लोगों को सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, राज्य सरकार की मशीनरी राज्य में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को कम करने के लिए तत्पर हो गई है।
राज्य में राहत कार्यों में तेजी लाने और सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार 26482 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 19 जुलाई सुबह 8 बजे तक 1438 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य में कुल 155 राहत शिविर चल रहे हैं जिनमें 4234 लोग रह रहे हैं.
वर्तमान में तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मनसा, बठिंडा और पठानकोट सहित 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। .
विभिन्न जिलों से राजस्व विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बाढ़ के कारण अब तक कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 घायल हुए हैं जबकि 2 अभी भी लापता हैं.
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 2331 पशुओं का उपचार एवं 7940 पशुओं का टीकाकरण किया गया। विभाग की बचाव टीमें जरूरतमंद जानवरों को उपचार, चारा, चारा और साइलेज उपलब्ध कराने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। प्रभावित जिलों में विशेष बाढ़ राहत शिविर भी लगाये जा रहे हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में पूरी सजगता से काम कर रही हैं. प्रवक्ता के अनुसार, 465 रैपिड रिस्पांस टीमें (आरआरटी) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में 263 मेडिकल कैंप लगाए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार सूखा भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है. रूपनगर में 22,641, पटियाला में 64000, एसएएस नगर में 4400, एसबीएस नगर में 5700 और फतेहगढ़ साहिब में 2200 सूखे भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं।
pls read:Punjab: सीएम मान नकोदर में बापू लाल बादशाह जी के मेले में संगत के साथ शामिल हुए