Haldwani: सांप से डसवा कर प्रेमी की कर दी हत्या – The Hill News

Haldwani: सांप से डसवा कर प्रेमी की कर दी हत्या

हल्द्वानी। शहर के होटल कारोबारी अंकित चौहान की गलफ्रेंड माही ने उसके व्यवहार से तंग आकर सांप से डंसवा कर मारने की साजिश रची। माही ने अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल के साथ मिलकर योजना बनाई। 14 जुलाई की रात शराब में नींद की गोली मिलाई और जहरीले कोबरा से कटवाकर अंकित की हत्या कर दी गई।

पुलिस को जब मौत पर शक हुआ तो उन्होंने गहन जांच शुरू की। पुलिस से पूछताछ में सपेरे रमेश नाथ ने बताया कि योजना के तहत शुक्रवार की रात करीब छह बजे माही ने अंकित को घर बुलाया। उसे नींद की गोली मिलाकर शराब पिलाई जिससे वह अर्द्धमूर्छित हो गया। उसके बाद सपेरे रमेश ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया। 10 मिनट बाद दोबारा से दूसरे पैर पर डसवाया गया। पुलिस के अनुसार, अंकित की माही से चार साल से दोस्ती थी। दोनों में प्रेम प्रसंग था। दो साल पहले हल्दूचौड़ नया बाजार निवासी दीप कांडपाल माही की जिंदगी में आया। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। माही अंकित की आदतों से परेशान हो गई थी। अंकित से वह कई बार मना कर भी चुकी थी लेकिन उसने उसके घर आना नहीं छोड़ा। वह कभी भी माही के घर आ जाता था। वहीं शराब भी पीता था। इससे माही तंग आ चुकी थी। उसने दीप कांडपाल के साथ अंकित को मारने की योजना बनाई। एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार, अंकित आए दिन माही के घर पर जाता था। वहां वह पीता-खाता भी था और गाली-गलौज भी करता था। इससे माही परेशान होने लगी। 10 दिन पूर्व माही अंकित के घर पहुंची थी। उसने वहां जमकर हंगामा काटा था। इसके बाद भी अंकित का उसके घर आना-जाना लगा रहा।

पढ़ेंःBanglore: बंगलुरु में धमाके की सजिश रच रहे पांच आतंकी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *