देहरादून। राजधानी में मूसलाधार बारिश ने ड्रैनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश के दौरान शहर के हालात और बदतर हो गए। चौक-चौराहे तालाब में तब्दील नजर आए तो सड़कों पर नदियां बहती रहीं। नगर निगम की अधूरी तैयारियों के कारण ज्यादातर नालियां चोक हो गईं। स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों के कारण भी शहर की सूरत बिगड़ गई।
कई क्षेत्रों में यातायात रहा और जलभराव के कारण लोग घरों व दुकानों से बाहर तक नहीं निकल पाए। मानसून लगातार दून के सरकारी इंतजामों की परीक्षा ले रहा है। मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार वर्षा बुधवार दोपहर बाद तक जारी रही। इस दौरान शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में लबालब पानी भर गया, जिसमें निगम के दावे तैरते नजर आए।
जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरा शहर जलमग्न नजर आया। रिस्पना पुल पर वाहन बहने की स्थिति बन गई। जबकि, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, एश्लेहाल चौक, बहल चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक सुभाष रोड, आराघर, कांवली रोड समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी जलभराव हो गया। सड़क से फुटपाथ तक भारी मात्रा में पानी भर आने से पैदल चलना तो दूर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। रिस्पना पुल के आसपास भी स्थिति भयावह रही। दो से तीन फीट तक हुए जलभराव में वाहन तैरने लगे।
यह पढ़ेंःbreaking: कनखल में बारिश से भरभरा कर गिर गया मकान, कार आई चपेट में