नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अमेरिका के विदेश दौरे पर रवाना हो गए। पीएम मोदी की इस यात्रा से अमेरिका और भारत के संबंध को मजबूत मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी अपने दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की इस चार दिवसीय यात्रा में जो बाइडन के साथ मुलाकात, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में संबोधन, यूएन में योग कार्यक्रम, अमेरिकी सीईओ के साथ बातचीत और भारतीय समुदाय से मिलने का कार्यक्रम शामिल हैं। इस दौरान कई बड़ा रक्षा सौदे भी तय हो सकते हैं। तेजस के लिए इंजन का मामला भी यात्रा में सुलझ सकता है। वहीं लड़ाकू ड्रोन की खरीद पर भी दोनों देश हस्ताक्षर कर सकते हैं।
यह पढ़ेंःbreaking news : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर एनआरआई से लाखों की ठगी