उत्तरकाशी। जिले में उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम के हरिद्वार डिपो की बस एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बची। बस में 32 यात्री यात्रा कर रहे थे। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धराली के पास बस अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़कर खाई में लटक गई, जिसमें चीख-पुकार मच गई। स्थिति को संभालते ही यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले तथा सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि चालक के स्टीयरिंग के गलत साइड में काटने के कारण बस के टायर सड़क से बाहर आ गए। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। बस में 32 यात्री सवार थे। यह बस गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही थी। हादसा शुक्रवार 2 जून की सुबह हुआ। 32 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और उसके टायर सड़क से बाहर आ गए। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। थाना प्रभारी दिलमोहन बिष्ट ने के अनुसार चालक ने गलत साइड में स्टेयरिंग काट दिया।उन्होंने बताया कि सभी 32 यात्री सुरक्षित है। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उत्तरकाशी के लिए भेज दिया गया।
यह पढ़ेंःत्रिवेंद्र सरकार की तरह अब धामी सरकार निवेश लाने को करेगी इन्वेस्टर्स समिट, पीएम आ सकते हैं समिट में