लक्सर। शादी समारोह में तमंचे लेकर नाचना युवक को भारी पड़ा। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली के खेड़ी खुर्द गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने तमंचा लहराते हुए डांस करने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई थी। पुलिस की जांच में आरोपित की पहचान मनीष निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द के रूप में हुई थी। इसके बाद एसएसआइ अंकुर शर्मा, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल और मनदीप नेगी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
यह पढ़ेःdehradun : पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश अतीक अहमद, कई मामलों में था वांटेड