किसी मनचले की गलत हरकत को सहना या उसे नज़रअंदाज़ करना उसके मनोबल को बढ़ाता है। ऐसा ही एक मामला पहाड़ों की रानी मसूरी से आया है। मसूरी में पिक्चर पैलेस के समीप एक मनचले ने कुछ युवतियों को छेड़ दिया। इसके बाद मनचले की जमकर धुनाई की गई और पीटते हुए कुलड़ी चौकी लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में अभी तक युवतियों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवतियों का कहना है कि युवक ने उन्हें पहले भी छेड़ा था। जिस पर उसे चेतावनी दी थी। लेकिन उसने दोबारा छेड़खानी की तो उसे सबक सीखना जरूरी था।