काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले सुबह सुबह तीन बजे साढ़े तीन की तीव्रता वाला भूकंप आया था। देश के किसी भी हिस्से से अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू से 28 किमी दूर था और की गहराई 178 किमी रही।
यह पढ़ेंःUS : पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप बने आरोपी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि इससे पहले आज सुबह 3:04 बजे (IST) नेपाल में काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप 25 किलोमीटर की गहराई में आया। लगातार दो झटकों से नेपाल में तीन साल पहले आए भूकंप की यादें ताजा हो गई है।