देहरादून। रेलवे की तर्ज पर अब आईआरसीटीसी से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की सुविधा देगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और आईआरसीटीसी के बीच इस संबंध में करार हुआ है।
यह पढ़ेंःchardham yatra: चारधाम यात्रा के किराये में इजाफा-हेमकुंड यात्रा भी महंगी
केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए धामी सरकार ने यह कदम उठाया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दिया गया। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर और आईआरसीटीसी के महानिदेशक (आईटी) सुनील कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 31 मार्च तक ऑनलाइन बुकिंग के लिए तैयार किए गए प्लेटफार्म का ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा। यूकाडा ने अप्रैल के पहले सप्ताह से केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू करने की बात कही है।