hindenburg : हिंडनबर्ग रिसर्च की जल्द आएगी एक और रिपोर्ट, वैश्विक बाजार में हलचल तेज

दुनिया भर के शेयर बाजार में अपनी रिपोर्ट्स के जरिए भूचाल लाने के लिए लोकप्रिय हिंडनबर्ग रिसर्च का दावा है कि अब एक और ‘बड़ी रिपोर्ट’ जल्द आएगी। शॉर्ट सेलिंग फर्म ने एक ट्वीट में कहा कि जल्द ही एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की पिछली रिपोर्ट से भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी को शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ। इतना ही नहीं अदाणी की कई कंपनियां सेबी की निगरानी में भी रही है।

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च?
हिंडनबर्ग रिसर्च एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है, जो वैश्विक बाजार में कंपनियों के इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है।साल 2017 में इसकी स्थापना नाथन एंडरसन ने की है। कंपनी यह पता लगती है कि क्या शेयर मार्केट में कहीं गलत तरीके से पैसों की हेरा-फेरी तो नहीं हो रही है?

यह भी पढ़ेंःbreaking news : अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेषज्ञ जांच समिति, सेबी को भी निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *