himachal : हिमाचल में 30 हजार से ज्यादा राशन कार्डों की डबल एंट्री, जांच के आदेश – The Hill News

himachal : हिमाचल में 30 हजार से ज्यादा राशन कार्डों की डबल एंट्री, जांच के आदेश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीस हजार से ज्यादा राशनकार्ड धारकों के दो जगहों पर कार्ड बने हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के पोर्टल पर  इनकी डबल एंट्री दिखाई जा रही है। अब इन लोगों की पहचान की जा रही है। विभाग ने जिलों से 31 मार्च तक राशनकार्ड का रिकार्ड मांगा है। प्रदेश सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड की वेरिफिकेशन करने को कहा है।

यह भी पढ़ेंःhimachal : अमेरिकन कोयले के दाम बढ़ने से ईंट के दामों में एक हजार रुपये तक की वृद्धि

विभाग के पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही थी कि दूसरे राज्यों से हिमाचल में आए लोगों ने दो जगहों पर राशन कार्ड बनाए हैं। यह नहीं शादी होने के बाद भी महिलाओं के नाम को राशनकार्ड से नहीं काटा गया है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार है। प्रदेश सरकार राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर डिपो में सस्ता राशन उपलब्ध करा रही है। इसमें तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक शामिल है जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। बाजार मूल्य की अपेक्षा लोगों को यह राशन आधे दाम पर मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने दो – दो जगह अपने राशनकार्ड बनाए रखे हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले प्रधान सचिव आरडी नजीम ने कहा कि राशनकार्डों को जांचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *