बेकर्सफील्ड। अमेरिका के सिख नेता राज सिंह गिल (60) पर कैलिफोर्निया में एक गुरुद्वारे को जलाने की साजिश रचने का आरोप लगा है। राज बेकर्सफील्ड नगर परिषद के पूर्व उम्मीदवार रहे राज सिंह पर कैलिफोर्निया के सबसे बड़े सिख गुरुद्वारे के एक सदस्य को गोली मारने के लिए लोगों को पैसे देने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ेंःchina economy : चीन ने विकास लक्ष्यों की दर की पांच प्रतिशत तय, रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका स्थित बेकर्सफील्ड डॉट कॉम ने बताया कि राज ने गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी खालसा दरबार और उसकी संपत्ति को जलाया है। पुलिस ने सिख नेता गिल को हिरासत में लिया गया था। लेकिन पूछताछ के बाद उनको रिहा कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गिल के खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सुखविंदर सिंह रंगी के अनुसार, गुरुद्वारे में टकराव आठ लाख अमेरिकी डालर के हिसाब को लेकर हुए विवाद के कारण शुरू हुआ। यह राशि मण्डली के सदस्यों द्वारा दान में दी गई थी।