International : अमेरिकी संसद हमले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दाखिल करने की तैयारी में न्याय विभाग – The Hill News

International : अमेरिकी संसद हमले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दाखिल करने की तैयारी में न्याय विभाग

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। 6 जनवरी 2021 में अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में हुए दंगा मामले में उनके खिलाफ मुकदमा हो सकता है। अमेरिका न्याय विभाग ने गुरुवार को एक अदालत में कहा कि अमेरिकी संसद पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी और अन्य लोग पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा दाखिल कर सकते हैं। हालांकि, अदालत के समक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दलील भी दी।

यह पढ़ेंःLAC : सीमा पर अगर चीन ने की कोई हरकत तो मकूल जवाब देगी भारतीय सेना- ले. जनरल द्विवेदी

ट्रंप ने दलील दी है कि वह राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने समर्थकों की भीड़ से कहा था कि वह 2020 के चुनाव को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत के प्रमाणीकरण के आगे नरक की तरह लड़ेंगे। अमेरिका न्याय विभाग ने अदालत से गुहार लगाई कि डोनाल्ड ट्रंप की दलील को खारिज करना चाहिए। न्याय विभाग ने कहा कि राष्ट्र के नेता के तौर पर राष्ट्रपति के पास अपने नागरिकों से बात करने की असाधारण शक्ति होती है। गौरतलब है कि इस हमले में अमेरिकी संसद के चार पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *