ankita bhandari mudercase: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आरोपियों के नार्को टेस्ट पर आज हो सकता है फैसला

कोटद्वार। अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के नार्को टेस्ट पर कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोपियों ने सशर्त लाइव नार्को टेस्ट की मांग की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने मंगलवार को कोर्ट के सामने आरोपी पुलकित आर्य का जेल से लिखा हुआ पत्र पेश किया। इस पत्र के माध्यम से आरोपी ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक ने कौडियाला के पास गंगा में लगाई छलांग, अवसाद से था ग्रस्त

मंगलवार को कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ओर से अदालत के आदेश के क्रम में नार्को टेस्ट के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। पत्र में उसने कहा है कि पुलिस की ओर से उसके झूठे बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस राजनीतिक व्यक्तियों और मीडिया के दबाव में केवल दो प्रश्नों को ही नार्को टेस्ट में शामिल कर रही है, जबकि अन्य तथ्यों का उजागर होना भी जरूरी है।

पुलकित ने नार्को टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराने की बात कही है। इसके साथ ही नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के समक्ष लाइव कराने की शर्त लगाई है। यह भी शर्त लगाई गई है कि नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो। नार्को टेस्ट के दौरान उसे अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारी दर, चार महीने से लगातार हो रही है वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *