देहरादून। उत्तराखंड में नवंबर की तुलना में दिसंबर में राज्य की बेरोजगारी दर में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है। राज्य में बेरोजगारी दर नवंबर में 1.2 फीसदी थी, जो दिसंबर में 4.2 फीसदी पहुंच गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के हाल ही में जारी बेरोजगारी दर के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में आई गिरावट की वजह से बेरोजगारी दर बढ़ी है।
यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: कृषि, बागवानी तथा लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्योगों के के लिए तीस हजार करोड़ रूपये से अधिक की ऋण योजना- सीएम धामी
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में उत्तराखंड देश में नौंवे स्थान पर है। हालांकि राज्य की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर (8.3 फीसदी) से काफी कम है। सबसे कम बेरोजगारी दर उड़ीसा की (0.9 प्रतिशत) और सबसे अधिक हरियाणा की (37.4 फीसदी) आंकी गई है।
पिछले चार माह में बेरोजगारी दर
वर्ष सितंबर अक्तूबर नवंबर दिसंबर
2022 0.15 3.3 1.2 4.2
यह भी पढ़ेंः- breaking news: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला यात्री पर किया पेशाब