देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में इन दिनों गुलदार का खौफ पैदा हो गया है। गुलदार ने शुक्रवार को एक गाड़ी पर झपटा भी मारा। इस स्थिति को देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने संस्थान परिसर को पर्यटकों के लिए 15 जनवरी तक बंद कर दिया है। इसके साथ ही यहां सुबह-शाम की सैर पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं परिसर में दो पिंजरे भी लगा दिए गए हैं।
एफआरआइ निदेशक डा. रेणु सिंह के मुताबिक, गुलदार की सक्रियता पिछले कुछ दिनों से निरंतर बढ़ रही है। पहले यदा-कदा रात के समय ही गुलदार दिखता था, जबकि अब दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं। कई दफा गुलदार शावकों के साथ भी नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में गुलदार अधिक आक्रामक हो जाते हैं।
लिहाजा, पर्यटकों व सैर करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफआरआइ परिसर को बाहरी व्यक्तियों के लिए 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। वन विभाग की मदद से परिसर में दो पिंजरे लगाए गए हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद एफआरआइ में प्रवेश की स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Rishabh pant Accident: सड़क दुर्घटना के बाद बीसीसीआई ने जारी किया क्रिकेटर ऋषभ पंत का हेल्थ बुलेटन