प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश होने की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की जा सकती है।