पिथौरागढ़। हृदय रोग और न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ नहीं होने से बीमार लोगों को हायर सेंटर का रूख करना पड़ रहा है। जिले के बीडी पांडेय जिला अस्पताल है, लेकिन यहां छह साल से हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। लोगों को ऐसे मामलों में इलाज कराने के लिए 210 किमी दूर हल्द्वानी या फिर बरेली, दिल्ली, देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है।
विभाग हृदय और न्यूरो सर्जन के लिए शासन से लगातार पत्राचार कर रहा है लेकिन अब तक हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। वर्तमान में सिर में चोट लगने पर लोग सर्जन डॉ. एलएस बोरा से इलाज कराते हैं। यदि समस्या गंभीर होती है तो मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है। एसीएमओ डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने बताया कि शासन से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनात के लिए लगातार पत्राचार किया जाता है। शासन स्तर से ही हृदय रोग और न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ की तैनाती संभव है।