breaking news: आम आदमी पार्टी ने पुलिस में लिखवाई सांसद माला राज्य लक्ष्मी की गुमशुदगी की रिपोर्ट – The Hill News

breaking news: आम आदमी पार्टी ने पुलिस में लिखवाई सांसद माला राज्य लक्ष्मी की गुमशुदगी की रिपोर्ट

देहरादून : आम आदमी पार्टी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर निर्वाचन क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए नेहरू कालोनी पुलिस चौकी में मंगलवार को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस चौकी में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने कहा कि लंबे समय से टिहरी सांसद अपने क्षेत्र से गायब हैं और विकास कार्य ठप पड़े हैं।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा खुद भी सांसद को नहीं तलाश पा रही है। उन्हें पार्टी कार्यक्रम तक के लिए संपर्क नहीं किया जा रहा है। उमा सिसोदिया ने कहा कि टिहरी सांसद ने अपना प्रोटोकाल एक रानी की तरह बना रखा है। गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि टिहरी सांसद ने जनप्रतिनिधि की भाषा ही बदल दी है।

जाहिर होता है कि भाजपा राजा-महाराजाओं की पार्टी है। इस मौके पर प्रदेश सचिव नासिर खान, प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, मुकेश पांडे, कमलेश रमन, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रेहाना परवीन, सुरेश सैनी, अशोक सेमवाल सुधा पटवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *