देहरादून। नबंवर की शुरूआत के साथ ही ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर में 115 रुपये दाम घटा दिये हैं। हालांकि घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है। कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटने से देहरादून में भी नए रेट लागू कर दिये गए हैं।
ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। आज एक नवंबर को हुई समीक्षा के बाद कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाने का फैसला किया गया। 115 रुपये कटौती होने के बाद अब देहरादून में कामर्शियल सिलिंडर 1787 रुपये में मिलेगा। वहीं घरेलू सिलिंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया।