देहरादून। प्रदेश में अफसरों की लापरवाही की एक और मिसाल सामने आई है। पौड़ी जनपद के सिमड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि का चैक मृतकों के नाम से जारी कर दिया है। मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने सभी परिजनों से चैक वापस लिये। हरिद्वार के लाल ढंग रसूलपुर और गाजीपुर गांव में तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने चेक बांटे थे।