यमुनोत्री धाम के कपाट आज गुरुवार को दोपहर 12 बजकर नौ मिनट पूजा-अर्चना व विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर खरसाली से शनि महाराज की डोली अपनी बहन यमुना को मिलने और लेने के लिए यमुनोत्री धाम पहुंचाई गई। इस दौरान तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी करीब 2000 श्रद्धालु का कपाट बंद होने के अवसर पर यमुनोत्री धाम में मौजूद रहे।