मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के उपरांत निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी ने धाम में व्यवस्थाओं के साथ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने धाम में रूद्र यज्ञ में पधारे संत-महात्माओं से भी की भेंट की।