पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर एशिया कप 2022 मैच की शुरुआत से पहले एक भारतीय पत्रकार के साथ शो में चर्चा के दौरान भड़क गए थे। अख्तर से प्रसिद्ध ‘बाप बाप होता है’ कमेंट पर पूछताछ की गई थी, जो भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैचों में से एक मैच के दौरान की थी।सहवाग ने कई इंटरव्यूज में इस बात को स्वीकार किया था कि सचिन तेंदुलकर द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में से एक मैच के दौरान अख्तर को छक्का लगाने के बाद उन्होंने यह बयान दिया था कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा। भारतीय पत्रकार ने पाकिस्तान के दिग्गज को यही बात याद दिलाई, लेकिन अख्तर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और वे ऐसा कहते तो बच नहीं पाते। अख्तर से जर्नलिस्ट ने सवाल किया कि वो तो सबको पता है कि वीरू ने आपको कहा था कि बाप बाप होता है, और बेटा बेटा। उसके अलावा कोई और वाकया आपको याद हो तो बताइए। वे पहले भी ये बात कह चुके हैं कि अगर वीरू ऐसा बोलते तो बच नहीं पाते।